
युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,बचपन से रह रही थी नानी के साथ
कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के साबला थाना क्षेत्र के लपानिया गांव में एक युवती ने अपनी नानी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बचपन से ही अपनी नानी के साथ रहती थी। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारडा सरोदा निवासी गोमतीशंकर मीणा ने सरोदा थाना पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि लपानिया में उसका ससुराल है। जहां उसकी सास अकेली रहती है। सास की देखभाल के लिए उसकी बेटी नैना कुमारी (18) लपानिया गांव में नानी के साथ ही रहती थी। मंगलवार दोपहर बाद नानी कमला मांडविया हनुमानजी दर्शन करने गई थी। वहीं, नैना घर पर अकेली थी। शाम को जब नानी कमला घर पहुंची तो देखा कि नैना घर के अंदर लकड़ी की बल्ली से फंदे पर लटकी हुई थी। नानी के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। वहीं, साबला थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी। पुलिस ने देर शाम शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। जहां बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।