Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सीखने की कोई उम्र नहीं होती व ना ही कोई सीमा होती है: मदन खटोड

$
0
0

सीखने की कोई उम्र नहीं होती व ना ही कोई सीमा होती है: मदन खटोड

पीएनबी रिटायर्ड अधिकारी एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित, जिन सदस्यों का जन्मदिन जून माह मे है उनका किया अभिनंदन

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/पंजाब नेशनल बैंक रिटायर्ड अधिकारी एसोसिएशन की मासिक बैठक एलएल सुराणा की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक भवन पर आयोजित की गई। सचिव गोविंद प्रसाद लढ़ा ने बताया की मीटिंग में जिन सदस्यों का इस माह में जन्मदिन है उनका तिलक, माला व ऊपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के उपाध्यक्ष मदन खटोड़ ने मोटिवेशनल स्पीच में बताया कि इस तरह की मीटिंग में सदस्यों के बीच विचार विमर्श से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सीखने की कोई उम्र नहीं होती व ना ही कोई सीमा होती है। कार्यक्रम में प्रह्लाद पोरवाल ने शिक्षाप्रद गीत व आध्यात्मिक लघु कहानी प्रस्तुत की। एचएन डागा के द्वारा प्रस्तुत गीत ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पीके हाड़ा व जीके जैथलिया की शिक्षाप्रद व मनोरंजक प्रस्तुतियों ने खूब वाही वाही लूटी। महावीर श्रीश्रीमाल ने आयकर रिटर्न फाइल करने सम्बन्धी जानकारी दी। इस अवसर पर अनिल जैन, शशिकांत जोशी, एसएल ओस्तवाल, ओम प्रकाश लढ़ा, जगदीश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles