Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

चोरी की 6 बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना पुलिस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रयास करते हुए सफलता के नित नए आयाम छू रही है।थाना प्रभारी डॉ.विवेक हरसाना के नेतृत्व में गठित टीम में बाइक चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।थाना प्रभारी डॉ.विवेक हरसाना नें बताया की गत शनिवार को भैरूलाल गुर्जर ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दी थी।रिपोर्ट में बताया की शुक्रवार को पाटनिया स्थित ननिहाल गया था वहीं एक धार्मिक स्थल पर रात्रि जागरण चल रहा था मामा के घर के बाहर बाईक खड़ी करके रात्रि जागरण कार्यक्रम देखने चला गया पुनः रात्रि 11 बजे घर लौटने के लिए बाईक लेने गया तब वहां से बाइक गायब मिली काफी देर आसपास ढूढने का प्रयास किया मगर बाईक नही मिली।शनिवार सुबह थाने पहुंचकर इस आशय की रिपोर्ट दी।बाइक चोरों की तलाश के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम घटित की गई।
टीम में ये थे शामिल

स.उ.नि.थाना मंगरोप जोगेन्द्र सिंह,स.उ.नि. साईबर सेल भीलवाडा आशीष कुमार,हैड कानि.विकास कुमार,कानि.दिनेश कुमार,सुनिल कुमार,राकेश कुमार ढाका,नरेश कुमार,दिनेश कुमार

टीम द्वारा किए गए प्रयास
टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय करते हुए साईबर सेल भीलवाडा की सहायता से सर्कल थाना व आस पास के थाना सर्कल में चोरों की तलाश की गई।घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज एवं बीटीएस उठाये गये।सदिंग्धो से पुछताछ की गई।8 दिन के भरसक प्रयास के बाद
मोटर साईकिल को बेचने की फिराक में घुमते हुए दो युवक दुर्गेश उर्फ दुर्गालाल रेगर व कालु लाल कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बाइक जप्त की गई।पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों नें चोरी की वारदात कबूलते हुए चोरी की वारदात में उपयोग ली गई बाइक व चार अन्य मोटर साईकिले विभीन्न स्थानो से चुरानें की बात भी कबुली है।फिलहाल पुलिस अनुसन्धान जारी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles