Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पीपली क्षेत्र में धड़ल्ले से परिवहन की जा रही है गीली लकड़ियां,जिम्मेदार मौन

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।पीपली क्षेत्र में इन दिनों हरे भरे पेड़ों की कटाई चरम पर है।लकड़ी माफिया दिन रात जंगलों से पेड़ों की कटाई में लगे हुए है।इन्होंने पूरे के पूरे जंगल उजाड़ दिए हैं। जबकि सरकार पेड़ लगाने के लिए लोगों को दिन-रात प्रोत्साहित कर रही है वही ये लोग जंगलों से पेड़ों का नामोनिशान मिटाने में लगे हुए हैं। कुछ सरकारी नुमाइंदे भी इनके हिमायती बने हुए हैं जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद है ये दिनदहाड़े हरे भरे पेड़ों की लकड़ीयां काटकर ट्रकों में लदान करके ले जा रहे हैं।यह लकड़िया पिपली क्षेत्र में संचालित कुछ अवैध आरा मशीनों में ले जाई जा रही है गत माह एसडीएम ने एक आरा मशीन पर कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद वह आरा मशीन पुनः संचालित होने लग गई है।क्षेत्र के कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने की एवज में बताया कि पेड़ों की कटाई के गोरख धंधे में वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए हैं।जिससे कई महीनो से ये लोग पेड़ों को काटते जा रहे है।दलेल सिंह जी का खेड़ा रोड पर स्थित चारागाह भूमि से भी कई पेड़ों को काट कर ले जा चुके हैं।ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैकी मांग की है


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles