Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का पाटोत्सव कल

$
0
0

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में कोटा रोड़ स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का तीन दिवसीय पाटोत्सव का आज समापन होगा । ग्रामीणों ने बताया कि कोटा रोड़ के निकट स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का प्रथम पाटोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की सोमवार से हुई, वही कल मंगलवार प्रातः 10:15 बजे से रामायण पाठ शुरू हुआ, आज बुधवार को प्रातः 9 बजे हवन, अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद हनुमान जी महाराज की महाआरती की गई, सुबह से ही दिनभर पन्ना लाल सालवी एंड पार्टी के द्वारा बगड़ावत गाथा का वाचन किया, सायं 4 बजे संतों व अतिथियों का स्वागत किया जाएगा, जिस दौरान बालक दास महाराज बल्दरखा ( बनेड़ा ) व बाबू गिरी महाराज तथा मोहन शरण शास्त्री महाराज ने प्रवचन दिया । प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट आदि पहुंचे । शाम को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, पाटोत्सव में आसपास के कहीं गांवों से श्रद्धालु पहुंचे ।।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles