
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत को मांडल तहसील में ही रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया । रूपाहेली खुर्द डोडवानिया का खेड़ा नया खेड़ा कांवलिया कांवलिया का खेड़ा के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पूर्व आदेश से रूपाहेली खुर्द को मांडल तहसील में यथावत रखे क्योंकि अगर इसे पुन:बनेड़ा तहसील में शामिल किया गया तो ग्राम पंचायत मुख्यालय से बनेड़ा तहसील वह शाहपुरा जिला मुख्यालय लगभग 60 किमी दूर पड़ेगा वहां के लिए आवागमन का कोई संसाधन भी नहीं है रूपाहेली खुर्द से मांडल तहसील 13 किमी है वही भीलवाड़ा 25 कमी है साथ ही आगमन के संसाधन भी उपलब्ध हैं । ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में पंचायत को मांडल तहसील में ही रखने की मांग की । पूर्व सरपंच सांवरमलजाट जगदीश चंद्र जाट शंकर लाल गुर्जर पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह नारायण लाल कुमावत भेरू कुड़ी गोपी बलाई एवं सभी गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत को मांडल तहसील में ही रखने की मांग की ।