
भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाने में तैनात एक कांस्टेबल की लापरवाही भारी पड़ गई और इसका खामियाजा कांस्टेबल को भुगतना पड़ा । शाहपुरा एस पी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया । जानकारी के मुताबिक कोटड़ी थाने में तैनात सिपाही मोतीराम एक जरूरी फाइल अपने साथ लेकर गया था, फाइल बाइक के थैले में रखी हुई थी लेकिन इस बीच गाय उस फाइल को चबा गई । वही बात की जानकारी लगाने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया । लेकिन एस पी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया ।