Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर गुरला में सम्पन्न

$
0
0

गुरला:-नेशनल हाईवे 758 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा जिले के गुरला स्थिति ग्राम में चार दिन से चल रहे श्री क्षत्रिय युवक संघ के समापन कार्यक्रम में शिविर प्रमुख बृजराजसिंह खारड़ा ने बताया कि इस पूरे जगत में ईश्वरिय कृपा से हमें मनुष्य जीवन मिला है और इस जीवन को अगर श्रेष्ठ बनाना है तो बिना संस्कारों के यह जीवन पशु समान है भगवत कृपा से हमें ऐसा श्रेष्ठ जीवन मिला है तो हमें घर, परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा करके इस जीवन को सदा दूसरों के लिए जिना चाहिये, इन चार दिनों में हमने खेलों, चर्चाओं, कहानियों, बौद्धिक आदि के माध्यम से जो कुछ भी ग्रहण किया है यहाँ से जाने के बाद समय आ गया है उसे जीवन व्यवहार में उतारने का, अब हमारी परीक्षा की घड़ी आ गई है कि यहाँ जो कुछ भी पाया वह हमारे जीवन व्यवहार का अभिन्न अंग बन जाये, आप वापस अपने परिवार में जाकर इस अमृतत्व को फैलाये । अपने जीवन में सदा यह संस्कार बनाये रखने के लिए आगे भी शिविरों में आते रहे, मैं से हम बनाना सिख जाये, मैं में अहंकार होता है और हम में अपनेपन का भाव इसी अपनेपन के भाव से संसार जगत के दिलों में हम राज कर सकते हैं और यही मनुष्य जीवन की कमाई है ।

शिविर के विदाई कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारी गंगासिंह साजियाली ने भागीदारी की । साथ ही शिविर में चारों दिन भीलवाड़ा प्रांत के प्रांत प्रमुख गजेंद्र सिंह चौकी का खेड़ा, हेमराजसिंह दौलतगढ़, हेमेन्द्र सिंह रूपाहेली, गजेन्द्र सिंह अमरगढ़, दुर्गेश सिंह मानसिंह जी का खेड़ा, कुलदीपसिंह मानसिंह जी का खेड़ा, विक्रमसिंह नेतावल खेड़ा, तेजपालसिंह कारोई, वशिष्ठ सिंह रूपाहेली, करणसिंह सरदार सिंह जी की ढाणी, ललितसिंह आमली आदि मौजूद रहे । शिविर में भीलवाड़ा जिले के अलावा चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद व अजमेर के 130 बालको ने भाग लिया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles