
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- परिवार का मामला हो आनन फानन में फैसला लेना समय पर निर्भर करता है, एक ऐसा मामला सामने आया कि सवाईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत नर्सिंग कर्मी देबीलाल गाडरी के कॉल आया कि आपके बेटे को प्रतापनगर थाना भीलवाड़ा में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में बंद कर रखा, समझोता चाहते हो तो मेरे बताए नम्बर पर चालीस हजार रुपए का भुगतान कर दो समझोता करवा देंगे, गाडरी ने हड़बड़ी में बताए नम्बर पर भुगतान नहीं कर, जिस नम्बर से कॉल आया उस पर दो बार में दस हजार व तीस हजार भुगतान कर दिया, जिस पर कॉल करने वाले ने पुनः कॉल कर बताए नम्बर पर डालने को कहकर भुगतान लोटा दिया । गाडरी के दिमाग में बैठी कि एक बार बेटे से बात तो कर लू, बात करने पर बेटा घर पर ही होना बताया, विश्वास नहीं होने पर विडियो कॉलिंग से बात की, जिस पर उनको पूरा यकीन हुआ की कॉल फ्रॉड है, इस पर उन्होंने बताए नम्बर पर भुगतान नहीं किया, जिससे उनके चालीस हजार रुपए बच गए, इसके बाद जिनकी रिपोर्ट पुलिस को दी है, पुलिस अनुसार फ्रॉड कॉल प्रताप नगर, भीलवाड़ा से आना बताया, आई कॉल भारत से जारी सिम है, वही जिस पर भुगतान होना था वह विदेशी सिम जारी हे।जिसकी जांच जारी हैं ।।