
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
क्षेत्र के नीम का खेड़ा ग्राम पंचायत के नानपुरा खेडा गांव में घरों के बाहर नालियों की कही महीनो से सफाई नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के मकान के बाहर इकट्ठा होने के कारण सड़ी दुर्गंध मार रहा है जिससे मोहल्लेवासी परेशान है । जगदीश ने बताया कि मोहल्ले में किराएदार कचरा नालियों में डाल देते हैं और समय पर सफाई भी नहीं होती हैं जिससे नाली चौक होकर नालियों का गंदा पानी मकान के बाहर सड़क पर इकट्ठा हो जाता है जिसके कारण मोहल्ले वासी एवं दुकानदार भी परेशान हैं गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर भी पनप कर लोग बीमार हो रहे हैं अगर ग्राम पंचायत ने समय पर सफाई नहीं करवाई तो लोग और ज्यादा बीमार होंगे ग्राम पंचायत ही नहीं बल्कि हर मकान मालिक की जिम्मेदारी बनती है कि अपने मकान के बाहर प्लास्टिक एवं कचरा नाली में नहीं डाले बल्कि उनको जला कर खत्म करें प्लास्टिक की थैलियां एवं डिस्पोजल गाय खा जाती है जिससे पशु बीमार होकर मौत के घाट उतार रहे हैं लेकिन इन सभी चीज को सुनने वाला कोई नहीं है लोगों ने 181 पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है ।