
भीलवाड़ा । पंचायत समिति के लांबिया कला पंचायत के लांबिया स्टेशन गांव के समीर खान कायमखानी के अग्निवीर मैं सेलेक्ट होने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर लांबिया स्टेशन चौराहा पर स्वागत किया गया। इस दौरान समीर के पिता मोइनुद्दीन कायमखानी, जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब, कायमखानी महासभा के अध्यक्ष भावदीन खान व बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिंह सिसोदिया, लांबियाकला सरपंच परमेश्वर पारीख आदि उपस्थित थे। ग्राम वासियों ने डीजे से जुलूस निकालकर स्वागत अभिनंदन किया। गांव में पहुंचने पर समीर खान की बहन यास्मीन बानो ने आरती कर स्वागत किया ।