Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शाहपुरा में पुलिस स्थापना दिवस पर कलाकारों ने बांधा समां

$
0
0

शाहपुरा, पेसवानी ।
पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पुलिस विभाग शाहपुरा के तत्वावधान में मणियार कॉटेज, शाहपुरा में सांस्कृति संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कवि एवं कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट,एडीजे सानिया हासमी, एडीएम सुनील पुनिया, जेएम रोहित बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा निरमा विश्नोई एसडीएम कोटड़ी श्रीकान्त व्यास, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियन्ता दिनेश कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश मीणा आदि अतिथियों का कार्यक्रम की संयोजिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात रात्रि को 8.00 बजे प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में गायक अतुल पारीक एवं गजल गायक दीपेश विश्नावत ने देशभक्ति तथा फिल्मी गानों तथा गजलों के माध्यम से बेहतरीन शुरूआत दी जिस पर श्रोता झूम उठे। उसके पश्चात रंगकर्मी संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने बाल विवाह पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर बाल विवाह जैसी ज्वलन्त समस्या पर सभी को संदेश परक नाट्य प्रस्तुत किया। उसके बाद आए शाहपुरा के हास्य व्यंग्य कवि दिनेश बंटी ने मोबाईल और बीबी में समानता, उठावना, उनकी चिरपरिचित हास्य रचना पंचायती नोहरा आदि एक से बढ़कर एक हास्य रचनाओं एवं हास्य टिप्पणियों से श्रोताओं को हास्य में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिवप्रकाश जोशी ने भी बीच-बीच में अपनी कविताओं एवं क्षणिकाओं के माध्यम से कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में ख्याति प्राप्त कवि डॉ0 कैलाश मण्डेला ने क्लासिकल गीतों वाली पैरोडियों एवं मार्मिक पैरोड़ी पैसा कमाने वाले क्या तेरी मन में ना आई, कैसे रहेगी तेरी माई सुनाकर भाव विभोर कर दिया। महाराणा प्रताप पर गीत धोयो माथे लागेड़ा दाग ने हिन्दवाणी सूरज ऊंची राखी मेवाड़ी पाग ने गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का बेहतरीन समापन किया। अन्त में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजिका चंचल मिश्रा ने आभार प्रकट किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles