
आसींद । 10 स्क्वायर SD स्पोर्ट्स एकेडमी आसीन्द द्वारा आयोजित अंडर 19 वर्षीय मुकेश गुनरात लीग का आज शुभारम्भ हुआ जिसमें टोटल 08 टीम उदयपुर, चित्तौड़ ,भीलवाडा , जयपुर, आसीन्द, कोटा, ब्यावर, अजमेर भाग ले रही हैं l इस प्रतियोगिता का आयोजन मुकेश गुनरात गोपालपुरा की याद मे करवाया जा रहा है जो एक क्रिकेटर थे जिनकी कैंसर से मृत्यु हो गयी थी l टूर्नामेंट प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51000/- रुपये और उपविजेता टीम को 21000/- रुपये दिये जायेंगे lयह प्रतियोगिता 10 स्क्वायर SD स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रेड लेदर बॉल से खेली जा रही है l