
बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, 2 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर पेट्रोल पंप के पास 2 बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को अस्पताल में जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर 2 घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे 48 पर बिछीवाड़ा पेट्रोल पंप के पास 2 बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार झिंझवा निवासी विकास वरहात और मनोज खराड़ी के अलावा दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए, जिसमें से एक अज्ञात युवक को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, 2 घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। वहीं, बाइक नंबर के आधार पर भी पुलिस मृतक की पहचाना करने के प्रयास कर रही है। जिसके बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।