
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बैरा बस स्टैंड के पास पर किराना दुकान में सोमवार रात आग लगने से सामान जल गया बेरा गांव में पूर्व सरपंच मोहन लाल गुर्जर के मकान के बाहर तेजमल रेगर ने किराय पर एक दुकान ले रखी है सोमवार रात 8:00 दुकानदार ने अगरबत्ती लगा केईसके बाद दुकान बंद कर दुकानदार डेढ़ किमी दूर बागड़ी खेड़ा स्थित घर पर चला गया अगरबत्ती से दुकान में आग लग गई आग की लिपट देख ग्रामीणों ने दुकानदार तेजमल को फोन कर बुलाया आग पर ग्रामीण पर काबू पाने का प्रयास किया सफलता नहीं मिलने पर भीलवाड़ा से दमकल बुलाई गर्मियों एवं ग्रामीणों ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया आग से फ्रिज शक्कर का कट्टा तेल की बोतल सहित अन्य सामान चल गया सूचना पर नानकपुरा चौकी पर भारी हंसराज गुर्जर जाति के साथ मौके पर पहुंच