
अजीज भाटी
रोपा। 132 केवी जीएसएस शाहपुरा पर अतिआवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण 8. तथा 9. जून शनिवार को प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक जीएसएस से निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। जिससे शाहपुरा शहर, शाहपुरा व फुलियांकलां उपखण्ड के समस्त गांव तथा 33/11 केवी जीएसएस पारोली, बिसनियां, छापडेल तथा रोपां से जुड़े हुए ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।