
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
उपखंड क्षेत्र के बैरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 2,3 व 4 मैं भीषण गर्मी में भी पीने का पर्याप्त पानी लोगों को नहीं मिलने से ग्रामीणों ने बनेड़ा जलदाय विभाग में शिकायत देकर बैरा ग्राम के पंप चालक को हटाने की मांग की । ग्रामीण संपत प्रजापत ने बताया कि पर्याप्त पानी होने के बावजूद तेज गर्मी में भी लोगों को पीने के पानी के लाले पड़ रहे हैं वार्ड नंबर 3 में आधे वार्ड में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 4 में भी यही कहानी है । कई मोहल्लों में जिसमें लोगों को पीने का पानी भी समय पर नहीं मिल रहा है पीने का पानी दूर दराज से लेकर आते हैं । बताया कि चंबल परियोजना की लाइन से कहीं अवैध कनेक्शन भी दे रखे हैं जिसकी वजह से लोगों को पानी की पूर्ति नहीं हो रही है । सरकारी कुएं में पानी है लेकिन पंप चालक को पानी देने का टाइम नहीं है पानी देने का कोई टाइम टेबल नहीं है कभी शाम को देता है कभी दिन में कभी रात को जब उनको टाइम मिलता जब पानी देता है समय निर्धारित नहीं है इसकी शिकायत देकर ग्रामीणों ने कहा की अवैध कनेक्शन को तुरंत बंद कर कार्रवाई करें ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके शिकायत देने वाले ग्रामीण संपत प्रजापत सुरेंद्र सिंह राजू लाल मंजू गोपाल भगवती लाल छोटी कमलेश माया शांतिलाल उमा लाल जी शंकर भारत सिंह रामेश्वर गोपाल लाल ओम प्रकाश धारा सिंह मांगीलाल एवं एवं सभी ग्रामीणों ने पीने की पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की ।