
भीलवाड़ा । गुरुवार देर रात चोरों ने एक सुने मकान को अपना निशाना बनाया और यहां ताले तोड़ मकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृहस्वामी पिछले कुछ दिनों से आगरा गए हुए थे इसके चलते मकान सुना था । इस वारदात में कितना माल,कैश अथवा सामान चोरी हुआ है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। घटना शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में हुई। यहां रहने वाले सूर्यनारायण भटनागर आगरा में अपने बच्चों से मिलने के लिए गए थे और उनका मकान पीछे से सुना था। गुरुवार देर रात चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाते हुए ताले तोड़े और मकान में प्रवेश कर और चोरी की वारदात को अंजाम दिया । शुक्रवार सुबह जब मकान के नजदीक में रहने वाले उनके भाई स्वरूप नारायण भटनागर उधर से गुजरे तो उन्होंने मकान के ताले टूटे हुए दिखे ,फिर उन्होंने प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच घर का जायजा लिया।घर अस्त व्यस्त और वहां रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था।पुलिस ने सूर्य नारायण को चोरी की वारदात की सूचना दी।सूचना मिलते ही गृहस्वामी आगरा से रवाना हो गए हैं। उनके भीलवाड़ा आने के बाद ही स्तिथि साफ हो पाएगी कि चोरों ने मकान से क्या-क्या माल और सामान चोरी किया है । वही चोरी की इस वारदात से आसपास के क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।