Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

अच्छी पहल : एकलिंगपुरा हुआ हाईटेक , गांव पर तीसरी आँख की नजर , लगेगा अपराध पर अंकुश

$
0
0

गुरलाँ । सत्यनारायण सेन

गुरलाँ क्षेत्र के एकलिंगपुरा कस्बा हाईटेक हो गया यह पहल युवा पीढ़ी की जो जनसहयोग से एकत्रित पैसों से पुरे गांव को सीसीटीवी कैमरे की नजरों से कोई भी अपराध पर अकुश रहेगा साथ ही गाँव की बारीकी नजर से कोई भी अपराध कैमरों में कैद हो जाएगा । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आए दिन अपराध होतें रहते हैं अधिकतर लोग बाहर धन्धा करते हैं तो गांव की सुरक्षा चक्र सीसीटीवी कैमरे दिन रात हर गली चौराहे पर पर नजर रख सकेगा एकलिंगपुरा में चल रहे वाट्सएप गुर्प एकलिंगपुरा समाचार की पहल पर युवा पीढ़ी में जनजागृति के कारण सहयोग राशि इकठ्ठा कर इलेक्ट्रिक पॉल, पेड़ों पर,घरो पर लगभग 16 सीसीटीवी कैमरे हर वक़्त गाव की निगरानी करेगा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles