संजय बागड़ी (कोटकासिम)
स्मार्ट हलचल।दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र पियूष सैनी पुत्र मुकेश सैनी का माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। पीयूष सैनी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है जिसको लेकर सोमवार को पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा प्रतिभाशाली छात्र का सम्मान किया गया।
इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के सेवादारों के साथ पीयूष को आशीर्वाद दिया। गुरुदेव ने कहा की इस प्रकार के प्रतिभाशाली बच्चे जीवन में आसमान की बुलंदियों को जरूर छुते हैं और बड़ा मुकाम हासिल कर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। पीयूष सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय घर परिवार और गुरुजनों को दिया। छात्र पीयूष ने आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर की है। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज और पीयूष के पिता मुकेश सैनी के घर परिवार के जैसे तालुकात है और प्रेम का गहरा रिश्ता है। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज आध्यात्मिक गुरु है वहीं मुकेश सैनी समाजसेवी व्यक्ति है। इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, भजन गायक कालू राजा, हीरालाल लखेरा, मीडिया प्रभारी पवन योगी, मोहन योगी, ग्यासीराम सैनी, मुकेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
↧
बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाने वाले पीयूष सैनी का किया सम्मान, 99 percent marks in board exams
↧