Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

जल संकट से जूझते सेकड़ो लोगो ने चंबल परियोजना के दफ्तर के बाहर खाली केन हाथो में लेकर किया जोरदर धरना प्रदर्शन घेराव कर कहा की नही दी राहत तो होगा बड़ा आंदोलन

$
0
0

जल संकट से जूझते सेकड़ो लोगो ने चंबल परियोजना के दफ्तर के बाहर खाली केन हाथो में लेकर किया जोरदर धरना प्रदर्शन घेराव कर कहा की नही दी राहत तो होगा बड़ा आंदोलन,People struggling with water crisis

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/जिले भर पेयजल संकट को लेकर हालात काफी खराब दिखाए दे रहे है आये दिन पेजल संकट को लेकर शहर में धरने प्रदर्शन आम बात हो गए है ।
रविवार को भी शहर के पटेल नगर विस्तार निवासी महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर खाली वाटर केन हाथो में लेकर चंबल महकमा के अधिकारियों का जोरदार घेराव व धरना प्रदर्शन कर, कहा कि हम चंबल प्लांट के पास की कॉलोनी में रहते हैं । उसके बावजूद भी हम बूंद बूंद पानी को मोहताज हैं क्षेत्र में सफाई तक नहीं होती नालियां भरी पड़ी रहती हैं काफी गंभीर आरोप लगाते हुए महिलाएं क्रोधित नजर आई कहां नेता लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं उसके बाद हमारी कभी शुद्ध नहीं लेते हमने अशोक कोठारी को वोट दिए हैं वह भी वादा करके चले गए आज भी हम बूंद बूंद पानी से वंचित हैं चंबल परियोजना के बाहर हम पानी भरने आते हैं और चौकीदार द्वारा अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जाता व ताला लगा दिया जाता है अप शब्द कहे जाते हैं इन सभी समस्याओं से जूझते हुए आज हम सब क्षेत्रवासियों ने चंबल परियोजना का घिराव कर अधिकारियों को हमारी समस्याओं से अवगत कराया इस पर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि समय रहते हम आपकी समस्या का निदान करेंगे और जो कॉलोनी या पानी से वंचित हैं अमृत जल परियोजना के तहत 2 साल के भीतर वहां पानी की टंकी लगा कर सभी कॉलोनी में पाइप लाइन डाल कर सबको पानी पहुंचाया जाएगा पर अभी इस योजना में समय लगेगा जिस क्षेत्र में पानी की लाइन है वहां पानी नहीं आ रहा है हम उसको चेक करवा सकते हैं ऐसा कहकर आम जनता को आश्वासन दिया उधर
क्षेत्रवासियों ने भी शाम 6:00 बजे तक का समय अधिकारियों को
दिया गया। यदि फिर भी उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पूर्ण रूप से यहा धरना कल से चंबल परियोजना पर जारी रहेगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
उधर बस्ती वासियों की पेयजल समस्या को लेकर शहर विधायक अशोक कोठारी एवं पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी द्वारा भी जिले के आlला अधिकारियों से बात किये जाने की जानकारी आई है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles