Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण खूनी सड़क हादसा

$
0
0

यमराज बन कंटेनर ने ऑटो को मारी टक्कर
गंगा स्नान को जा रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत!

स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
लखनऊ।उत्तर-प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ऑटो सवार सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी की शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कंटेनर ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर लिखा,’प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक समेत सभी मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में इनकी गई जान!

हादसे में दमगड़ा गांव के लालाराम (50) और उनके भाई पुत्तूलाल (40), सियाराम (42) और उनके भाई सुरेश (30), अनंतराम (35) उनकी मां राजरानी उर्फ बसंता (55), पोथीराम (45), लंकुश (50), मनीराम (40), लहसुना गांव की मेघवती (70) और उनके पौत्र राहुल (12), रामलली (65) की मौत हुई है।

पांचाल घाट जा रहे थे सभी श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक गांव दमगड़ा के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली- फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा है।

जलालाबाद में कंटेनर छोड़कर चालक फरार

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कंटेनर की टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच-छह लोग सड़क पर गिर गए थे। इनकी जान बच सकती थी, लेकिन कंटेनर चालक ने हादसे के बाद घायलों को रौंद दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles