Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

देश का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह कल, तैयारियां पूरी…..पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा मुख्य समारोह और प्रतिभाओं का सम्मान

$
0
0

राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/कल देश अपना 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह से मनाना जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अब देशवासियों में अपने गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह है। जो भलीभांति देखा जा सकता है। अपने प्रतिष्ठानों, घरों और औद्योगिक इकाइयों, अपने वाहनों व सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के विभिन्न समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के विभिन्न चौराहों पर लहराते राष्ट्रीय ध्वज की शहरवासियों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। इसी के बीच शहर के मुख्य चौराहे सुचना केन्द्र केन्द्र से कैद की गई कुछ तस्वीरें जो अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है। तिरंगे के तीन रंगों की भाषा भले ही इनके समझ नहीं आती हो। लेकिन इनके लिए भी देश प्रेम सर्वोपरि है। चौराहे पर अपना सुर ताल बिखेरती प्रतिमाएं मानों लहराते राष्ट्र ध्वज के सामने अपनी प्रस्तुति देने को आतुर हैं तो मासुम के हाथों में लहराती ध्वजनुमा पताकाएं उनकी अलग ही देश भक्ति बयां कर रह रही है।
*दिल्ली* समारोह की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमर जवान ज्योति (इंडिया गेट) पर पुष्प अर्पित कर के वीर जवानों को श्रद्धांजली देगें। इसके बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात अन्य रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और देश के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। जिसमें संभवतया प्रधानमंत्री अपने संबोधन में देशवासियों को कोई ना कोई नई सौगात दे सकते हैं या सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles