Khwaja Hussamuddin Chishti
हजारों ज़ायरीन उमड़े ख्वाजा की चौखट पर,
चढ़ा रहे हैं अकीदत के फूल, मांग रहे हैं मिन्नतें
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/सांभर लेक कस्बे में स्थित ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता का सालाना 705 वां उर्स की शुरुआत मंगलवार को हो गई है। वहीं उर्स शिरकत करने के लिए अजमेर दरगाह दीवान मंगलवार सायं संभर लेक पहुंचे। दरगाह दीवान को कस्बे के बस स्टैंड से पुरानी धान मंडी स्थित दरगाह शरीफ पर जुलूस के रूप में गाजे-बाजे के साथ दरगाह शरीफ लाया गया। दरगाह पहुंचकर दरगाह दीवान ने ख्वाजा और शामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता की मजार पर फातिहा पड़ी तथा मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। ख्वाजा के उर्स में शिरकत करने के लिए पूरे भारत से हजारों ज़ायरीनों का सैलाब उमर पड़ा। ख्वाजा का यह उर्स 23 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा। भारत में प्रतिदिन धार्मिक रचनाओं को अंजाम दिया जाएगा तथा शुक्रवार 26 जनवरी को कुल की रस्म के साथ उसे संपन्न होगा। उर्स दौरान मंगलवार को रात्रि कालीन में महफिल ए समां का आयोजन हुआ जो अल सुबह तक जारी रहा। अंजुमन हुसामिया इस्लामिया कमेटी के सदर सलाम शेख ने बताया कि महफ़िल ए समां का आयोजन उर्स के दौरान प्रतिदिन चलेगा जिसमें देश के ख्याति नाम कव्वाल ख्वाजा की दरगाह में अपने-अपने कलाम पेश करेंगे।