Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत बामणी गांव में निकली कलश यात्रा यज्ञ हवन करके महा प्रसादी की वितरित

$
0
0

आसींद ।आसींद उपखंड क्षेत्र की बामणी गांव में राम भक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर 101 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा के माध्यम से बामणी गांव में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली वही भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, की झांकी सजाकर पूरे गांव में झांकी निकाली गई| वहीं पूरे गांव को भगवा पताकाओ से सजाया गया| गांव के प्रत्येक मंदिर पर साफ सफाई एवं रोशनी लाइटिंग की गई मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं रामपाल प्रजापत ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गांव में जुलूस निकालने के बाद सभी गांव के लोगों ने एकत्रित होकर महाप्रसादी का वितरण किया| वही इस अवसर पर कैलाश शर्मा,पोखर गुर्जर, तेजमल गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, रामपाल प्रजापत, पूरण प्रजापत, परमेश्वर वर्मा, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles