
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आपसी रंजिश के एक मामले में अपने दोस्त के साथ समझाईश के लिये गए एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है यहां इरास में रहने वाले सत्तू पिता बद्री (25) को एक युवक ने चाकू मार दिया। हादसे में सत्तू बुरी तरह घायल हो गया। वहां मौजूद लोग उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां कुछ देर बाद डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सत्तू अपने एक दोस्त राजू धोबी के साथ उसके दोस्त दीपक के पास इरांस चौराहे पर बातचीत करने गया था। राजू और दीपक का कोई पुराना विवाद चल रहा था और इन दोनों के बीच आज कोई सुलह समझौता होना था। दोनों के बीच बातचीत हो भी गई थी लेकिन अचानक दीपक को गुस्सा आ गया और उसने राजू के साथ आए सत्तू पर चाकू से वार कर दिया और भाग निकला। चाकू के वार से सत्तू बुरी तरह घायल हो गया उसके पेट पर गांभीर घाव हो गया। राजू और वहां मौजूद अन्य लोग घायल सत्तू को लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान सत्तू की मौत हो गई। सत्तू की मौत की सूचना जब उसके परिजनों को लगी तो उनमें मातम छा गया । इधर सूचना के बाद हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक सत्तू के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।