
भीलवाड़ा । हत्या में वांछित ऐसे अपराधी को सदर थाना पुलिस और साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है जो पिछले 10 सालो से फरार चल रहा था । जिसकी सरगर्मी से तलाश थी । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया की आरोपित अलग अलग राज्यों में फरारी काट रहा था जब वह अपने घर वालो से मिलने आया तो उसे दबोच लिया गया । उक्त कार्यवाही सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से की है । आरोपित 24 वर्षीय किशन पुत्र भेरू बलाई निवासी धूमडास ने घर में घुसकर कैलाश रैगर पर पीठ, छाती,सिर और पैरो पर लाठियो से वार किए जिससे उसकी मौत हो गई थी । मृतक की पत्नी शांति देवी ने हत्या का मामला सदर थाने में दर्ज कराया था । पुलिस और साइबर सेल ने आरोपित की काफी तलाश की लेकिन पिछले दस साल से वह बैंगलोर, कर्नाटक और तमिलनाडु में फरारी काट रहा था । जब वह अपने गांव परिवार वालो से मिलने आया तो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया की तकनीकी और मुखबिर की सहायता से आरोपित को पकड़ा गया । आरोपित शराबी प्रवृति का है और अपने पास कोई भी मोबाइल फोन भी नही रखता है इसके बावजूद हत्यारे को अथक प्रयास करने के बाद पकड़ लिया गया । टीम में साइबर सेल के ए एस आई आशीष कुमार, सदर थाने के हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल सचदेव, भंवर और किशोर शामिल थे । टीम का सुअरविजन ए एस पी विमल सिंह नेहरा और वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने किया ।