
बानसूर। स्मार्ट हलचल/समीपवर्ती ग्राम नाथूसर में विस्थापन पैकेज में फर्जी तरीके से पैकेज वितरण मामले को लेकर विभाग के अधिकारी नाथूसर पहुंचें और मामलें की पड़ताल की। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ अभिमन्यु सारण, एसीएफ संतोष कुमार, रेंजर दलीप गुर्जर, फारेस्टर मनोज नागा सहित विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। ग्रामीण अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि सरिस्का विस्थापन को लेकर करीब 13 बाहरी लोगों ने फर्जी कागज पेश कर विस्थापन पैकेज उठा लिया। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की गई थीं। ग्रामीणों ने जांच करने आई वन विभाग की टीम को बताया कि विस्थापन पैकेज में करीब 13 लोग है, जिन्होंने फर्जी कागज पेश कर पैकेज उठा लिया। जिसमें 6 लोग कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के गुढा गांव के रहने वाले है और अन्य लोग बाहरी है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगो के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।