
खबर:दौसा सिकराय
स्मार्ट हलचल/सिकंदरा कस्बे की गादला ढाणी में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। जिसको लेकर पिछले चार दिनों से मजदूर रावण का पुतला बनाने में लगे हुए है। रावण का पुतला बनाने में 10 मजदूर दिन रात मेहनत करने में लगे हुए है।
महावीर सैनी सिकंदरा ने बताया की इसका दहन 12 अक्टूबर को रात 9 बजे किया जाएगा। शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा। रावण दहन का यह कार्यक्रम पिछले 12 वर्षों से हर वर्ष किया जाता है।
यह प्रोग्राम पूरी सिकराय विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रोग्राम होता है।
इस कार्यक्रम में सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल , प्रोफेसर डॉ शिवराज बामनवास , डॉ ममता मीना गौरी देवी पाटन , भागीरथ फूलें सेवा समिति अध्यक्ष अंजू सैनी, रघुनाथ जी सैनी सैनी समाज ज़िला अध्यक्ष , सरपंच रामावतार सैनी कार्यक्रम में भाग लेंगे ।