Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

साइबर ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

$
0
0

भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस की साईबर टीम ने साईबर अपराध करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । साईबर टीम ने डा विजय कुमार माहेश्वरी की एसएसओ आईडी हैक कर फर्जी सिलोकोसिस बिमारी के प्रमाण -पत्र बनाने वाले मुख्य सरगना समेत दलाल को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने साईबर अपराधों के प्रकरणो की गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए हरजीलाल यादव आरपीएस थानाधिकारी, थाना साईबर भीलवाडा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 22.02.2024 को प्रार्थी डा विजय प्रकाश माहेश्वरी पुत्र भंवर लाल चेचाणी उम्र 56 साल निवासी 1 एफ 38 पुराना हाउंिसंग बोर्ड शास्त्रीनगर जिला भीलवाडा की रिपोर्ट न्यायालय से अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के इस आशय की प्राप्त हुई की आरोपियों के द्वारा प्रार्थी की ैैव् प्क् व पासवर्ड को छल कपट, धोखाधडी से हैंक कर अनुचित लाभ कमाने हेतु विभागीय स्तर या अन्य कही से लॉगिनी बिना मेरी जानकारी एक्सरे ईमेज के प्रमाणीकरण में किया गया। उक्त मामले की जांच शुरू की । थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम निदेशालय विशेष योग्यजन कार्यालय जयपुर राजस्थान से डा विजय कुमार माहेश्वरी की एसएसओ आई डी की लाग इन/लाग आउट आईपी एैड्रेस व ईवेन्ट/एक्टीविटी आईपी लोग प्राप्त किये। इसके बाद प्राप्त लोग्स के आधार पर प्च्क्त् प्राप्त की जाकर प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की काल डिटेल्स व लोकेशन प्राप्त कर संदिग्ध आरोपियों को जिला दौसा से गिरफ्तार किया गया। ठगबाजी के मामले में पुलिस ने नरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल सैनी (माली) उम्र 27 साल निवासी मोहचिंग्पुरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा राजस्थान और आशिक कुमार पुत्र सत्यनारायण भार्गव उम्र 29 साल निवासी चांदराना थाना सैथल जिला दौसा राजस्थान को गिरफ्तार किया । साथ ही आरोपियों के कब्जे से इन्टरनेट डाटा प्रयोग वाला मोबाईल व घटना में प्रयोग में लिया गया लेपटाप बरामद किया है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles