Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

वाराणसी मंडल में स्टेशनों पर खानपान सुविधाओं की गहन जांच

$
0
0

स्वच्छ आहार दिवस:

 

स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। भारतीय रेलवे के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल पर 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 अक्टूबर का दिन “स्वच्छ आहार दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसमें मंडल के स्टेशनों और ट्रेनों में खानपान इकाइयों की स्वच्छता की गहन जांच की गई।मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में शिवगंगा एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के पेंट्रीकारों की सफाई की गई। बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, भटनी, सीवान और छपरा स्टेशनों पर खानपान स्टालों की स्वच्छता, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और वेंडरों की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस दौरान वेंडरों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जांच की गई और प्लेटफॉर्म पर फूड स्टाल, रनिंग रूम एवं रेस्ट हाउस में साफ-सफाई और कचरा निपटान की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई और सूखे व गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

स्वच्छता जागरूकता के लिए स्टेशनों पर रैली निकाली गई, पंपलेट वितरित किए गए, और ऑडियो-वीडियो संदेशों के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि रेलवे परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles