
भीलवाड़ा। शहर के संजय कॉलोनी क्षेत्र में स्थित रोकडिया बालाजी मंदिर गरबा पांडाल में विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष मधुबाला यादव द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया। मधुबाला यादव ने बताया कि आज के समय में शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की भी आवश्यकता है, हर बहन बेटी को मां अष्टभुजा देवी का अनुकरण करना चाहिए। शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है।