Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शिव परिवार की मूर्ति खंडित होने पर जुरहरा कस्बे में फैला आक्रोश

$
0
0

कस्बे के लोगों ने विरोध मार्च निकालकर बाजारों को कराया बंद

क़स्बे के बस स्टैंड पर टायर जलाकर जुरहरा-कामां रोड को किया जाम

7 दिन के अल्टीमेटम के बाद खोला गया जाम

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/कस्बे के प्राचीन चमत्कारी श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर पर स्थित शिव परिवार की मूर्तियों के सोमवार को खंडित कर देने के मामले में मंगलवार की सुबह कस्बे में विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च कस्बे के इंद्रकुटी हनुमान मंदिर से शुरू होकर सैनी मौहल्ला, चौपडा बाजार, मैन बाजार होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचा जहां लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और जुरहरा-कामां रोड को बीच सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कस्बेवासी धरने पर बैठ गए। जाम व धरने की सूचना मिलते ही जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों से बात कर जाम को खुलवाने के काफी प्रयास किए लेकिन धरने में शामिल लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर पड़े रहे। कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जुरहरा तहसीलदार मनोज भारद्वाज व कामां सीओ को मौके पर भेजा जहां उन्होंने कस्बेवासियों से बात की लेकिन कस्बेवासी जल्द जे जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। कस्बे के गणमान्य लोगों ने कार्यवाही के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए जाम को खोलकर धरने को समाप्त कर दिया।

क्षेत्र में आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है जुरहरा का इंद्रकुटी हनुमान मंदिर- जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में जुरहरा का इंद्रकुटी हनुमान मंदिर आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है यहां सैकड़ो लोग प्रतिदिन सुबह-शाम दर्शन करने के लिए आते हैं और इंद्रकुटी हनुमान मंदिर के परिसर में ही शिव परिवार की मूर्ति प्रति स्थापित हैं जिनको किन्ही असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित किया गया है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है।

रोड पर लगा लम्बा जाम- कस्बे के बस स्टैंड पर रोड को जाम किए जाने से जुरहरा-कामां व जुरहरा- पुनहाना रोड पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। जाम के खुलने के बाद ही लोग अपने गंतव्य तक जा सके।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना- जुरहरा कस्बे के राजकीय बाबूनाथ स्वामी सीनियर विद्यालय में भी गत दिनों समाज कंटकों के द्वारा विद्यालय परिसर में लगी हुई स्वतंत्रता सेनानी बाबूनाथ स्वामी की प्रतिमा को भी खंडित किया गया है जिसका काफी लोगों ने विरोध किया था और अभी उक्त घटना के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं और यह दूसरी घटना सामने आ गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles