
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को ग्राम पंचायत डाबला चांदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई परियोजनाओं के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में ग्राम पंचायत डाबला चांदा में पद स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र मुहला, शिवपुरी के कार्मिक एएनएम पुष्पा कुमावत उप स्वास्थ्य केंद्र डाबला चांदा एएनएम भागीरथी,उप स्वास्थ्य केंद्र मुंहला एएनएम हेमलता कोली उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी सीएचओ सुरेश हाथीवाल उप स्वास्थ्य केंद्र,सीएचओ डाबला चांदा विजयलक्ष्मी सैनी,सीएचओ शिवपुरी अर्चना शक्तावत अनुपस्थित पाए गए जिसे जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया उपरोक्त समस्त कार्मिकों को राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत नियम 17 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही सेक्टर प्रभारी डॉ गोविंद वर्मा पीएचसी बछखेड़ा को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया।