Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सार्वजनिक स्थान पर अवैध सट्टे की खाई वाली करते हुए दो अलग-अलग व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Image may be NSFW.
Clik here to view.

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश, आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा ,अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , सीओ भुसावर धर्मेंद्र कुमार शर्मा, के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दौरान थाना हाजा से टीम गठित की गई जिसमें थाना अधिकारी जनक सिंह द्वारा बताया गया। कि एक व्यक्ति को हलैना रोड धर्मकांटे के पास अवैध सट्टे की खाई वाली कर रहा है। उक्त सूचना पर बृजभान सिंह एएसआई मय जाप्ता के पहुंचकर कार्रवाई की गई। मुलजिम सोनू पुत्र मन्नुराम जाति कोली उम्र 25 साल निवासी भरतपुर गेट कस्बा वैर तहसील में जिला भरतपुर के कब्जे से सट्टा राशि 1330 रुपए में सट्टा पर्ची को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुलजिम सोनू को गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 265/ 2024 धारा 13 आरपीजीओ के दर्ज किया गया।एवं मुलजिम मुकेश पुत्र किशन लाल जाति कोली निवासी पुरोहित मोहल्ला कस्बा वैर तहसील वैर पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर के कब्जे से सट्टा राशि 1000 रूपए मय सट्टा पर्ची को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुकेश को गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 264 /2024 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।जिसमें जनक सिंह गुर्जर थाना अधिकारी वैर, बृजभान सिंह एएसआई ,,हुकम सिंह1011, प्रेम सिंह816, महेश सैनी2436 , पवन कुमार2072 , सांवला राम कानि.नं.मे 2353थाना वैर मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles