Clik here to view.

स्मार्ट हलचल पूर्वांचल.वाराणसी। महमूरगंज स्थित शुभम लान में तीन दिवसीय “शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2024” मेगा प्रदर्शनी का समापन बड़े ही धूमधाम से हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन अचिवर्सफाउंडेशन द्वारा ‘नया भारत : आलौकिक, आधुनिक, आध्यात्मिक आत्मनिर्भर काशी’ थीम पर किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी मंडल एवं डीआरडीओ को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का पुरस्कार प्रदान किया।
प्रदर्शनी में डीआरडीओ को लोकप्रियता के आधार पर पहला, जीएसआई को दूसरा, और क्वॉयर बोर्ड को तीसरा स्थान मिला। पूर्वोत्तर रेलवे को चौथा तथा एपीडा, इंडिया टूरिज्म, पीपीवीएफआर, सीएसआईआर, और एनआरडीसी को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मेगा प्रदर्शनी में कुल 24 सरकारी एवं गैर सरकारी स्टॉल्स शामिल थे। प्रमुख स्टॉल्स में रेलवे, जीएसआई, एनआरडीसी, क्वॉयर बोर्ड, एपीडा, इंडिया टूरिज्म, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआईओएस, एनआईएफटी आदि शामिल रहे।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा, “यह आयोजन विद्यार्थियों, किसानों, युवाओं और व्यापारियों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए सरकार का ध्यान इसी दिशा में है। जितनी अधिक तरक्की हम करेंगे, उतनी ही देश की प्रगति होगी।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया है, और तीसरे कार्यकाल में इसे तीसरे स्थान पर ले जाने का वादा किया है।”
प्रदर्शनी का उद्देश्य तकनीकी विकास को जनता के साथ जोड़कर उनके कार्यक्षेत्र में दक्षता बढ़ाना, स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना था। विधायक श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के स्टॉल का भी अवलोकन किया, जिसमें अमृत भारत स्टेशनों के विकास, वंदेभारत ट्रेनों की शुरुआत, रेल कोच रेस्टोरेंट, और दुर्घटना रोधी प्रणाली कवच 4.0 जैसी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल इन योजनाओं से वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलेगी।