
बानसूर।स्मार्ट हलचल/अखिल मिरासी समाज वेल्फेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशरफ अली खान मीर, राष्ट्रीय महासचिव जनाब छुट्टन खान मीर के आदेशानुसार ग्राम लोयती निवासी शरीफ खान को अखिल मिरासी समाज वेल्फेयर सोसाइटी की शाखा राजस्थान में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि खान शिक्षा विभाग में काफी सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं वें उपखंड स्तर पर काफी बार सम्मानित हो चुके हैं। औंर वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तंवरा की ढ़ाणी में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शरीफ खान ने कहा कि संगठन ने मुझे जों जिम्मेदारी दी मैं उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा। समाज के लोगों ने खान कों बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।