Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें से लंबित 5259 एवं मुकदमा पूर्व के 150425 प्रकरण निपटे

$
0
0

सालो के विवाद लोक अदालत में राजीनामें से हुए समाप्त

भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देेशानुसार आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य सभी प्रकृति के दीवानी, फौजदारी , पारिवारिक, एमएसीटी, चैक अनादरण श्रम, बैंक रिकवरी , उपभोक्ता व राजस्व के मामले रखे गये ।

प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि जिले में कुल 185722 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये थे,ं श्री अजय शर्मा -जिला एंव सेशन न्यायाधीश के निर्देशन तथा उनके द्वारा दिए गये सुझावों एवं उत्साहवर्धन से 155684 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए तथा 38 करोड ़43 लाख 06 हजार 938 रूपये अवार्ड राशि पारित की गई। इसमें से प्रि-लिटिगेशन के 150425 प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण किया । न्यायालयों में लंबित 17280 प्रकरण चिन्हित किये गये व 5259 प्रकरणों को निस्तारित किया गया 34 करोड़ 09 लाख 42 हजार 977 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। पूरे जिले में लोक अदालत की 23 बैंचो के माध्यम से न्यायिक अधिकारीगण , राजस्व अधिकारीयों एव अनुभवी अधिवक्तागण ने समझाईश कर मामलांे मे राजीनामें करवा कर पक्षकारान के मामलों को अंतिम रूप से फैसल करवाया गया एमएसीटी न्यायाधीश श्री विकास कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता में Mact के 121 प्रकरणों का निस्तारण हुआ । बैंच में एक प्रकरण में एक साल के में ही मृतक के परिजनों को ओरियटंल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा 18 लाख 25000 रूपये का अवार्ड परित किया गया । लोक अदालत की इस प्रयास से उपस्थित परिजन पत्नी व बच्चों ने खुशी जाहिर की ।

प्री-लिटिगेशन मामलों में बैंक, बीएसएनएल ,बिजली के रिकवरी मामलो का भी लोक अदालत में मूल राशि से भी कम में राजीनामा करवा कर एसबीआई बैंक,बैंक आॅफ बडोदा, बीएसएनएल,बिजली, वित्तिय संस्थाओं एवं विपक्षी पक्ष को लाभ करवा कर मुकदमा पूर्व स्तर पर ही मामलो का निस्तारण किया । बिजली के बीलों में विद्युत विभाग द्वारा छुट व अन्य विभिन्न प्रकार की लाभ देके उपभोक्ता को राहत दी गई । लोक अदालत पक्षकारान में आपसी राजीनामें से निस्तारण हुआ एवं आपसी समझाईश कराकर मामले को मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही खत्म कर दिया गया । मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही त्वरित एवं बिना खर्चे के इस प्रक्रिया को सभी ने काफी सराहा ।

प्राधिकरण के सचिव श्री विशाल भार्गव ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला कलेक्टर, नोडल अधिकारी अति.जिला कलेक्टर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, बार अध्यक्ष श्री ऋषी तिवाडी एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापीत किया ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles