Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शाहपुरा एसपी के वाहन को जमा कराने के आदेश, जिला खत्म होने की अटकलें हो गई और भी तेज

Image may be NSFW.
Clik here to view.
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  02 जून  2024, Smart Halchal News Paper 02 June

भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले का भीलवाड़ा एसपी को अतिरिक्त चार्ज देने के बाद अब केंद्रीय भंडार पुलिस मुख्यालय जयपुर पुलिस अधीक्षक यशपाल त्रिपाठी ने  शाहपुरा एसपी के लिए जारी किया गया वाहन पुनः भिजवाने के आदेश जारी किए है । इस आदेश के बाद शाहपुरा वासियों में यह अटकले और भी तेज हो गई है की यह आदेश पारित होने के बाद साफ है की शाहपुरा से जिले का तमगा छीनने वाला है । शाहपुरा के साथ साथ गंगापुर सिटी के एसपी के वाहन को भी जमा कराने के आदेश है । इस आदेश के बाद क्या यह माना जाए की सरकार ने दोनो नए बनाए गए जिलों से जिले का टैग हटाने का पूरा मानस बना लिया है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles