Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मीरा तैराकी संध परिवार ने प्राचीन बम्ब बावड़ी पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

Image may be NSFW.
Clik here to view.

विस्तृत समाचार:
मेड़ता सिटी, 28 सितंबर 2024: स्मार्ट हलचल/मेड़ता सिटी की प्राचीन बम्ब बावड़ी पर शनिवार सुबह 8 बजे मीरा तैराकी संध परिवार द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागौर जिला जिम्नास्टिक संघ के सचिव भागीरथ पूनिया उपस्थित रहे, जो पिछले 46 वर्षों से खेलों में सक्रिय सेवा प्रदान कर रहे हैं और वर्तमान में बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत जल देवता की पूजा से हुई, जिसके बाद शहीद भगत सिंह की 7 फुट ऊंची तस्वीर को तिलक, दीप प्रज्वलित और पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि भागीरथ पूनिया ने शहीद भगत सिंह के बलिदान और देशभक्ति की कई अनसुनी कहानियां साझा कीं, जिससे सभी उपस्थित लोगों को प्रेरणा मिली।

मीरा तैराकी संध परिवार के वरिष्ठ सदस्य लालचंद लोहिया ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर तैराकी सीख रही बालिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रेरणा को बल मिला।

इस दौरान, मीरा तैराकी संध परिवार के सदस्यों द्वारा राम घाम श्री देवल के मुख्य टीन सैड वाले सभा कक्ष में एक बड़ा पंखा लगाने की योजना बनाई गई। योजना की जानकारी देते हुए सुनील टाक ने अपने विचार व्यक्त किए, जिसके जवाब में मुख्य अतिथि भागीरथ पूनिया ने इस कार्य हेतु अपनी ओर से 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की, जिससे संध परिवार का उत्साह बढ़ा।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि ने शहर के सभी दानदाताओं से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दैया ने किया। इस अवसर पर मीरा तैराकी संध परिवार की संरक्षक मन्जू लता दैया, मानकंवर शर्मा, निषा शर्मा, गुड्डी सोनी, लक्षिता सोनी, साक्षी सोनी, योगिता पंवार, श्रवण पूरी लिलिया, रतनाराम माली, हरीराम माली, सुनील टाक, दिनेश कुमार सोनी, हितेश सोनी, प्रेम भाटी, हेमप्रकाश सोनी, संदीप दैया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने का यह आयोजन पूरे शहर के लिए प्रेरणादायक और भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण रहा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles