Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

$
0
0

बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को शहीद भगत सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इतिहास के प्रो. शिवभगवान ने भगतसिंह की जीवनी व आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह को शहीद भगतसिंह की प्रतिमा भेंट की। तों वहीं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें पूजा सैनी ने प्रथम,संजना सुरेला ने द्वितीय व निशु सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विद्यार्थियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य व एन.एस.एस. राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह,संकाय सदस्य परमानंद वर्मा, राकेश शर्मा, सोमदत्त शर्मा, रवि कुमार सहित महाविद्यालय स्टाफ व विधार्थी मौजूद रहें।l


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles