
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के बाहर लगी उनकी नेमप्लेट तोड़ दी गई। जानकारी के मुताबिकएक महिला ने दक्षिण मुंबई में मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय के बाहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की नेम प्लेट को तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाली महिला बिना पास के ही मंत्रालय में दाखिल हो गई थी. हालांकि हंगामा करने वाली महिला वहां पर तोडफ़ोड़ करने के बाद आराम से निकल गई.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ऑफिस मंत्रालय में छठी मंजिल पर है. महिला ने डिप्टी सीएम के ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया. नेमप्लेट उखाड़ने के बाद वह वहीं ऑफिस में घुस गई और चिल्लाने लगी. वहां जो गमले रखे हुए थे उसमें से कुछ गमलों को भी तोड़ दिया.
वहीं अब इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का ऑफिस ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ऑफिस मंत्रालय में छठी मंजिल पर है। महिला ने डिप्टी सीएम के ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया। मुंबई में कल शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। इस बीच मंत्रालय के कर्मचारी अपने-अपने घरों के लिए निकलने वाले थे। ऐसे में एक अज्ञात महिला वहां पर पहुंच गई। नेमप्लेट उखाड़ने के बाद वह वहीं ऑफिस में घुस गई और चिल्लाने लगी। वहां जो गमले रखे हुए थे उसमें से कुछ गमलों को भी तोड़ दिया। गमलों में रखी मिट्टी को भी फैला दिया।
उपमुख्यमंत्री के ऑफिस तक पहुंचने और वहां पर हंगामा करने के बाद वह अचानक से गायब भी हो गई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन यह किसी को नहीं पता कि यह महिला कौन थी और यहां पर किस मकसद से आई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का ऑफिस ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा। पुलिस ने इस महिला की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही फडणवीस के ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र में अगले 2 महीने में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस फिलहाल इन दिनों चुनावी तैयारियों और राजनीतिक आयोजनों में व्यस्त हैं।