
बालिका को बहला फुसला कर अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बालिका को पिछ्ले 2 सालों से परेशान कर रहा था। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बानसूर थानें पर 2 सितंबर को पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ बालिका को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने का मामला दर्ज़ करवाया था। जिसको लेकर पुलिस ने टीम का गठन कर अपहरण हुई बालिका को 24 सितंबर को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के जरिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। तों वही आरोपी युवक की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे सहित छापेमारी कर बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी योगेश कटारिया निवासी बुटेरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक से अपहरण को लेकर पूछताछ कर रही है।