
करेड़ा। राजेश कोठारी
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बनकर लौटी टीम का विधालय परिसर व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में आयोजित 19 वर्ष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता
टीम के करेड़ा पहुंचने पर ग्राम पंचायत परिसर में स्वागत समारोह किया गया वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने विधालय टीम के साथ कस्बे में जूलूस निकाला।तो विजेता टीम का बाजार में जगह जगह स्वागत किया गया व खिलाड़ियों को माला से लाद दिया। इससे पूर्व पंचायत परिसर में तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, प्रधानाचार्य जग नारायण सिंह,उप प्रधानाचार्य राधेश्याम जीनगर, डाक्टर प्रभाकर अवताडे, राधेश्याम टांक सहित ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कोच राजेन्द्र सरगरा ने बताया कि बास्केटबॉल 14 वर्ष में कीर्तन सरगरा व कृष्ण कुमार गवारिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर पर चयन हुआ।