
बिजोलिया : मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालका खेड़ा के आसपास के क्षेत्र में लगातार ट्यूबवेल मोटर, केबिल एवं ट्रांसफार्मर चोरी होने हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा संबंधित थानों में नाम जद रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद भी चोर गिरोह लगातार क्षेत्र में सक्रिय है एवं पुलिस द्वारा इस वर्ष की एक भी चोरी का खुलासा नहीं करने से, उचित कार्यवाही नहीं करने से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष जताया है। आसपास के ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं। क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को देखकर एवं प्रशासन की नाकामियों को देखकर ग्रामीणों को जंगल राज का आभास होने लगा है।
भटखेड़ी निवासी सज्जन सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार बीती रात भटखेड़ी ग्राम से अपने स्वयं के कुए की मोटर की केबल एवं आसपास के 4 ट्यूबवेल की कैबिलें अज्ञात चोरों द्वारा गायब की गई। मालका खेड़ा क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। इस वर्ष क्षेत्र में लगभग 30 से 35 कास्तकारो की केबिलें चोरी हो गई एवं कुछ की मोटरे व ट्रांसफार्मर चोरी हो गए । ग्रामीणों द्वारा संबंधित थानों में क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह की रिपोर्ट नाम जद रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने उचित कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह सक्रिय है । चोरों के हौसले बुलंद है। बार-बार कर गिरा है सक्रिय होकर काश्तकारों को नुकसान पहुंचा रहा है। आम आदमी अपने आप को थका सा महसूस करने लगा है ।अगर समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा चोरियों को उजागर नहीं किया गया एवं चोरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी । क्षेत्र वासियों ने समय रहते चोरों के खिलाफ उचित कानूनी करकर, अब तक चोरी होने वाली समस्त केबिलों को, ट्यूबवेल मोटरों को बरामद करवाने की मांग की है।