Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कामखेड़ा बालाजी मंदिर दान पात्र खोला, 51लाख 21हजार का निकला चढ़ावा

$
0
0

राजेश मिश्रा
स्मार्ट हलचल, झालावाड़/कामखेड़ा/झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध श्री कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट का दान पात्र खोला गया इससे काउंटिंग की गई जिसमें कुल राशि निकली अक्षरे 50 लाख, 21हजार, 100रुपए , दान पात्र से राशि प्राप्त हुए है जिrसको एसबीआई बैंक शाखा सरेडी बैंक मैनेजर को जमा कराया गया, शेष राशि वापस दान पात्रों में डाल दी गई है
कामखेड़ा सार्वजनिक ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश मीणा
(पूर्व विधायक) ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर, महामंत्री चितरलाल मीणा, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, ट्रस्ट मैनेजर गजेंद्र सिंह चौहान, मोहनलाल शर्मा, बजरंग लाल, ट्रस्टी सदस्य मदन मीणा, मूलचंद मीणा, चांदलाल मीना, रामगोपाल मीणा, चतुर्भुज नागर ,हंसराज मीणा, हरिशंकर विजय, एवं ट्रस्ट गण समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे कामखेड़ा से थाना अधिकारी सुनील वर्मा व पुलिस स्टाफ कामखेड़ा
बैंक स्टाफ एसबीआई सरेड़ी
ट्रस्ट के सभी कर्मचारी
उपस्थित रहे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles