Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

थल कला में बरसाती जल भराव से किसानो की फसले हुई बर्बाद

$
0
0

काछोला। काछोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत थल कला के दर्जनों गांव में बरसात से जल भराव से किसानो की फैसले बर्बाद होने से किसानों ने जहाजपुर उपखंड अधिकारी के नाम काछोला तहसील कार्यालय पर उपस्थित गिरदावर ओम प्रकाश मूंदड़ा को ज्ञापन दिया और सर्वे करावाकर मुआवजे की मांग सरकार से की। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौधरी के साथ सैकड़ो किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत थल कला में अधिक बरसात के कारण खेतों में खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। ज्यादातर किसान अपनी फसल पर ही निर्भर रहते हैं जो सेठ साहूकारों से उधार लाकर खेतों की बुवाई करते हैं। बर्बाद हुई फसल से किसानों की स्थिति काफी ज्यादा दयनीय है। जिससे किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। खराब हुई फसलों में मूंग उड़द मक्का मूंगफली व अन्य कहीं फैसले हैं किसानों ने कहा कि फसलों का जल्दी से जल्दी गिरदावरी के निर्देश जारी कर ग्राम पंचायत थल कला में गिरदावरी करवाए जिससे सरकार से किसानों को राहत मिल सके

किसान कालू लाल जाट ने बताया कि अत्यधिक वर्षा से मूंग उड़द मक्का मूंगफली की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसे मवेशियों का चारा बचना भी मुश्किल है। तत्काल किसानों को फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए ज्ञापन देने में सामाजिक कार्यकर्ता संपत शर्मा जोरावर सिंह राकेश गर्ग भागचंद शर्मा अरविंद सिंह प्रेम कहार प्यारा कहार शंकर शर्मा भेरू सिंह हरी जाट लादू लाल जाट शोभाराम सुथार भगवान साहू भेरू सिंह गणेश जाट सिशपाल गुर्जर रोशन जाट शंकर मेघवंशी कालू जाट धीरज सेन मदन सिंह अन्य सैकड़ो किसान मौजूद रहे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles