Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बिजोलिया ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका , अधिसूचना हुई जारी , पहली अध्यक्ष होगी पूजा चन्द्रवाल

$
0
0

बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर संपूर्ण ग्राम पंचायत बिजोलिया को क्रमोन्नत कर बुधवार देर रात को नगर पालिका का दर्जा दिया है । इसको लेकर निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गोतम ने अधिसूचना जारी की है । जिसमें ग्राम पंचायत बिजोलिया के संपूर्ण सीमा क्षेत्र राजस्व ग्राम को सम्मिलित करते हुए 2011 की जनसंख्या 14140 के अनुसार नगर पालिका घोषित किया है | आदेश में गौतम ने राजस्व ग्राम बिजोलिया की विद्यमान सीमाओ को ही नव गठित नगर पालिका की स्थानीय सीमाएं रहने का आदेश दिया है । अधिसूचना के साथ ही बिजोलिया के निर्वाचित सरपंच , उप सरपंच एवं वार्ड पंचों को नवगठित नगर पालिका में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य का दर्जा दे दिया गया है । अधिसूचना आने के बाद क़स्बावासीयो ने हर्ष प्रकट किया है ।गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट में बिजोलिया को नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई थी , जिसकी अधिसूचना बुधवार को जारी हुई है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles