Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बुलडोजर पर बिराजे गणपती,मुस्लिम समाज ने फुल बरसाकर किया स्वागत

$
0
0

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे मे गणपती बप्पा की एक साथ 5 सवारी निकाली गई।चारभुजा मन्दिर से गणेश उत्सव सेवा समिति,खटीक युवा मण्डल,रेगर नवयुवक मण्डल,मारु भाम्भी नवयुवक मण्डल ने ट्रेक्टर पर एवं हरिवंश किर समाज ने बुलडोजर पर गणपती बाप्पा की सवारी सजाकर डीजे पर धूमधाम से गांव के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए निकाली। बाजार से गुजरी बप्पा की शोभायात्रा का मुस्लिम समुदाय के घीसु खां शेख,कासम हग सोरगर,कालु खां,रज्जाक मो.शेख,अयुब पठान,आमिर शेख,मुन्ना शेख,इरशाद मेव,असफाक बिसायती,रिहान शेख,आजाद मंसूरी,शाहरुख आदि ने फुल बरसाकर स्वागत किया।जहां देश की कई जगहों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली एक दूसरे के धर्म के आयोजन पर पत्थर फेकने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं वही मंगरोप कस्बे मे अब भी लोग साम्प्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिशाल देते हुए हर त्योहारों कों आपस मे मिलकर मनाते है।सौहार्द की यह तस्वीर दूसरे दिन भी लोगों मे चर्चा का विषय बनी रही।शम्भूलाल कीर,सांवर मल किर ने बताया की कस्बे मे पूर्व मे किसी भी धार्मिक आयोजन मे बुलडोजर कों शामिल नहीं किया गया था गणपती विसर्जन कों लेकर समाज के लोगों मे उत्साह देखा गया है गणपती उत्सव कार्यक्रम कों लेकर समाज ने बड़ी राशि इकट्टी की जिसमे से 10 दिन तक विभिन्न भोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया अनन्त चतुर्दशी पर विशेष विसर्जन आयोजन के लिए बुलडोजर, डीजे एवं ट्रेक्टर व दो स्कार्पियो के साथ धूमधाम से गणपती बप्पा कों देर रात तक बनास नदी मे विसर्जित किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles