
बेरा । भेरुलाल गुर्जर
श्री राम गौशाला के अध्यक्ष शिवलाल माली ने बताया कि सुचना मिली की शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के मोतीपुर बडला से एक कंटेनर गौ वंश का भर के रवाना हुआ हे सुचना मिलते ही सभी गौ भक्तो ने चारो ओर नाका बन्दी लगा दी । देर रात कंटेनर को सरेरी चोराहे से आगे पकड लिया जिसमे 35 गौ वंश थे सभी गौ वंशो को पुलिस प्रशासन ओर *श्री राम गौ शाला बेरा के कार्यकर्ता नन्द लाल गुर्जर देवराज गुर्जर सत्तु गुर्जर लक्की शर्मा श्री सोमनाथ गौ शाला सरदार नगर रामपाल कुमावत दुर्गेश कुमावत विनोद रायपुर* की मौजूदगी मे श्री विजय गौ शाला खारी का लाम्बा मे सुरक्षित छोड़ा । जिसमे 33 गौ वंश जिवित थे ओर 2 गौ वंश की गाडी मे ही मौत हो गई थी ।जिसका बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर दफनाया गया । शिवलाल ने बताया कि गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर जप्त कर लिया । गौ तस्कर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए । गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट देकर गौ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया ।